दिल्ली में 2.05 लाख से अधिक लोगों को शनिवार को कोविड टीके की खुराक दी गई: सिसोदिया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:55 IST2021-06-26T21:55:44+5:302021-06-26T21:55:44+5:30

Over 2.05 lakh people in Delhi were given dose of Kovid vaccine on Saturday: Sisodia | दिल्ली में 2.05 लाख से अधिक लोगों को शनिवार को कोविड टीके की खुराक दी गई: सिसोदिया

दिल्ली में 2.05 लाख से अधिक लोगों को शनिवार को कोविड टीके की खुराक दी गई: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 26 जून दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 2.05 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक दी गई, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है।

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर जुलाई के लिए टीके की 45 लाख खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने टीका बुलेटिन जारी करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में रोजाना टीके की लगभग 1.5 लाख खुराक दी जा रही हैं। इसलिए दिल्ली को जुलाई में कम से कम 45 लाख खुराक दी जाए ताकि हम शहर के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर सकें और उन्हें तीसरी लहर से बचा सकें।’’

सिसोदिया ने शनिवार के टीकाकरण के आंकड़ों को ट्वीट किया और दावा किया कि इसने ‘सभी रिकॉर्डों को पार कर लिया है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में टीकाकरण रिकॉर्ड गति से हो रहा है! पिछले तीन दिनों से, हमने 1.5 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया है। आज, पिछले सभी रिकॉर्डों को पार करते हुए, दिल्ली में 2,05,170 लोगों को टीका लगाया गया है! इस तरह हम तीसरी लहर से दिल्ली की रक्षा करने जा रहे हैं।’’

कोविन पोर्टल के अनुसार, शनिवार तक लगाये गये टीकों की कुल संख्या 73,28,647 है, जिनमें से 56,28,594 पहली खुराक और 17,00,053 दूसरी खुराक हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 1,320 टीकाकरण स्थल हैं। कोविन पोर्टल के अनुसार 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 31.87 लाख से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है, 45-60 आयु वर्ग के 25 लाख से अधिक लोगों ने खुराकें प्राप्त की है जबकि 16.40 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अब तक टीका लगाया जा चुका है।

आतिशी ने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से, हम बार-बार केंद्र सरकार से दिल्ली के युवाओं के लिए टीके की खुराक उपलब्ध कराने के लिए कह रहे हैं। युवा खुद टीका लगवाना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि यह कोविड की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र तरीका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 2.05 lakh people in Delhi were given dose of Kovid vaccine on Saturday: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे