टेलीमेडिसिन सुविधा ई-संजीवनी के जरिये 1.3 करोड़ से अधिक परामर्श दिये गये: सरकार

By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:33 IST2021-10-04T22:33:41+5:302021-10-04T22:33:41+5:30

Over 1.3 crore consultations given through telemedicine facility e-Sanjeevani: Government | टेलीमेडिसिन सुविधा ई-संजीवनी के जरिये 1.3 करोड़ से अधिक परामर्श दिये गये: सरकार

टेलीमेडिसिन सुविधा ई-संजीवनी के जरिये 1.3 करोड़ से अधिक परामर्श दिये गये: सरकार

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार की टेलीमेडिसिन सुविधा ई-संजीवनी के जरिये 1.3 करोड़ से अधिक परामर्श सेवाएं दी गई हैं। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु ने इन सेवाओं का अधिकतम उपयोग किया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आज, लगभग 90,000 मरीज रोजाना ई-संजीवनी मंच का इस्तेमाल करते हैं।’’

ई-संजीवनी के दो संस्करण हैं जो पूरे भारत में दूरस्थ चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे हैं। इनमें- चिकित्सक से चिकित्सक (ई-संजीवनीएबी-एचडब्ल्यूसी) और रोगी से डॉक्टर (ई-संजीवनीओपीडी) शामिल हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नवंबर 2019 में पेश की गई ई-संजीवनीएबी-एचडब्ल्यूसी को भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत दिसंबर 2022 तक ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल में 1,55,000 स्वास्थ्य और देखभाल केंद्रों पर लागू करने की योजना है।

ई-संजीवनीएबी-एचडब्ल्यूसी वर्तमान में 27,000 से अधिक स्वास्थ्य और देखभाल केंद्रों पर संचालित है।

इस विशाल टेलीमेडिसिन पहल का दूसरा संस्करण, ई-संजीवनीओपीडी 13 अप्रैल, 2020 को पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू किया गया था, जब देशभर में ओपीडी बंद थी। यह पहल रोगियों को उनके घरों की चारदीवारी में बाह्य रोगी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करती है।

मंत्रालय ने कहा कि ई-संजीवनी को अपनाने के मामलों में अग्रणी 10 राज्यों में - आंध्र प्रदेश (42,23,054 परामर्श), कर्नाटक (24,15,774), तमिलनाडु (15,99,283), उत्तर प्रदेश (13,71,799), गुजरात (4,85,735), मध्य प्रदेश (4,47,878), बिहार (4,36,383), महाराष्ट्र (4,03,376), पश्चिम बंगाल (3,69,441), उत्तराखंड (2,71,513) शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 1.3 crore consultations given through telemedicine facility e-Sanjeevani: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे