महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसलाः मल्टीप्लेक्स में ले जा सकेंगे बाहर से खाने-पीने का सामान

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 14, 2018 09:32 AM2018-07-14T09:32:31+5:302018-07-14T09:32:31+5:30

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: राज्य के किसी भी सिनेमाघर में 1 अगस्त से बाहर के खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति। नियम का पालन ना करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

Outside eatries will be allowed Inside Theatres in Maharashtra from august 1, All you need to know | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसलाः मल्टीप्लेक्स में ले जा सकेंगे बाहर से खाने-पीने का सामान

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसलाः मल्टीप्लेक्स में ले जा सकेंगे बाहर से खाने-पीने का सामान

मुंबई, 14 जुलाईः सिनेमा हॉल में मूवी देखने के शौकीन अब अपने खाने का सामान साथ ले जा सकेंगे। शुक्रवार (13 जून) को महाराष्ट्र विधानसभा की एक बैठक में ये निर्णय लिया गया। बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौहान ने बताया कि 1 अगस्त से महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में पैकेज्ड खाना ले जाने की अनुमति होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सिनेमाघर के अंदर मिलने वाली खाने-पीने की चीज़ें भी एमआरपी पर ही भेजी जाएंगी। 

विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने भी ट्वीट के जरिए इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, 'महाराष्ट्र के मल्टीप्लेक्स के अंदर अब खाने-पीने का सामान ले जाने की कोई मनाही नहीं होगी। जो नियम का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खाने-पीने का सामान अंकित मूल्य पर ही बेचा जाएगा।' गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मनसे कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों के अंदर बेतहाशा महंगे उत्पादों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।


29 जून को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने पुणे के एक थिएटर में मैनेजर की पिटाई की थी। पूर्व पार्षद किशोर शिंदे ने इस बात को स्वीकार भी किया कि खाने-पीने की चीज़ों के महंगे दाम की वजह से उन्होंने पिटाई की। इस फैसले के पीछे राजनीतिक दबाव भी हो सकता है। हालांकि सिनेमाघरों का मुनाफा घटने से इसकी भरपाई फिल्मों के टिकट का दाम बढ़ाकर की जा सकती है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Outside eatries will be allowed Inside Theatres in Maharashtra from august 1, All you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे