विदाई भाषण में रामनाथ कोविंद ने जलवायु संकट को लेकर जताई चिंता, कहा- हमें अपने बच्चों की खातिर अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2022 20:46 IST2022-07-24T20:37:27+5:302022-07-24T20:46:00+5:30

रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रकृति माँ गहरी पीड़ा में है और जलवायु संकट इस ग्रह के भविष्य को खतरे में डाल सकता है। हमें अपने बच्चों की खातिर अपने पर्यावरण, अपनी जमीन, हवा और पानी का ध्यान रखना चाहिए। 

outgoing president ram nath kovind is addressing the nation | विदाई भाषण में रामनाथ कोविंद ने जलवायु संकट को लेकर जताई चिंता, कहा- हमें अपने बच्चों की खातिर अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए

विदाई भाषण में रामनाथ कोविंद ने जलवायु संकट को लेकर जताई चिंता, कहा- हमें अपने बच्चों की खातिर अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए

Highlightsअपने भाषण में कोविंद ने कहा- भारत जैसा भाग्यशाली कोई अन्य देश नहींउन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति जताया आभारकहा- मैंने अपना कार्यकाल पूरी योग्यता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया

नई दिल्ली: निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने विदाई भाषण में जलवायु संकट पर अपनी चिंता प्रकट की। अपना पद छोड़ने की पूर्व संध्या में कोविंद ने कहा कि प्रकृति माँ गहरी पीड़ा में है और जलवायु संकट इस ग्रह के भविष्य को खतरे में डाल सकता है। हमें अपने बच्चों की खातिर अपने पर्यावरण, अपनी जमीन, हवा और पानी का ध्यान रखना चाहिए। 

देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से दृढ़ विश्वास रहा है कि बीसवीं शताब्दी की शुरुआत में कुछ दशकों की अवधि के भीतर, नेताओं की एक आकाशगंगा, जिनमें से प्रत्येक एक असाधारण दिमाग था, के रूप में भारत जैसा भाग्यशाली कोई अन्य देश नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा भारतीयों के लिए अपनी विरासत से जुड़ना संभव बनाने में एक लंबा सफर तय करेगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारा देश 21वीं सदी, भारत की सदी बनाने के लिए सुसज्जित हो रहा है।

अपने भाषण में उन्होंने कहा, 5 साल पहले, मैं आपके चुने हुए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। राष्ट्रपति के रूप में मेरा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। मैं आप सभी और आपके जन प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। 

निवर्तमान राष्ट्रपति ने कहा हमारे पूर्वजों और हमारे आधुनिक राष्ट्र-निर्माताओं ने अपने कठिन परिश्रम और सेवा भावना के द्वारा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के आदर्शों को चरितार्थ किया था। हमें केवल उनके पदचिह्नों पर चलना है और आगे बढ़ते रहना है। 

उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के पांच वर्षों के दौरान, मैंने अपनी पूरी योग्यता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। मैं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर एस. राधाकृष्णन और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जैसी महान विभूतियों का उत्तराधिकारी होने के नाते बहुत सचेत रहा हूं। 

Web Title: outgoing president ram nath kovind is addressing the nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे