बाहरी दिल्ली : एक नवजात बच्ची को बचाया गया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:21 IST2021-09-30T17:21:56+5:302021-09-30T17:21:56+5:30

Outer Delhi: A newborn baby girl rescued | बाहरी दिल्ली : एक नवजात बच्ची को बचाया गया

बाहरी दिल्ली : एक नवजात बच्ची को बचाया गया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में कथित तौर पर लावारिस छोड़ी गयी एक दिन की बच्ची को बचा लिया गया है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने बृहस्पतिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

डीसीडब्ल्यू के मुताबिक मंगलवार सुबह हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि बाहरी दिल्ली के नरेला में एक दिन की बच्ची को किसी ने झाड़ियों में फेंक दिया है और बच्ची के पास कोई नहीं है।

वक्तव्य के मुताबिक महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया। डीसीडब्ल्यू की एक टीम ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बचाव कार्य में मदद की।

बच्ची जब मिली तो वह जोर-जोर से रो रही थी। वह इस समय अंबेडकर अस्पताल में है ।

डीसीडब्ल्यू ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक नोटिस भेजकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बच्ची के माता-पिता को भी ढूंढ रही है।

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी ने एक दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया है। इस छोटी बच्ची का क्या दोष है? छोटे बच्चे के साथ कौन सा राक्षस ऐसा कर सकता है? यह एक गंभीर अपराध है और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की आवश्यकता है। हमारी टीम लगातार बच्चे की देखभाल कर रही है और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि बच्चे को उसके पालन-पोषण के लिए एक बेहतर घर मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Outer Delhi: A newborn baby girl rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे