पीएम इमरान खान को भारत ने याद दिलाई उनकी हैसियत, कहा- पाकिस्तान की जीडीपी जितना बड़ा हमारा प्रोत्साहन पैकेज 

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 11, 2020 21:19 IST2020-06-11T21:13:48+5:302020-06-11T21:19:56+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत में 34% परिवार बिना सरकारी सहायता के एक हफ्ते से ज्यादा अपना गुजारा नहीं कर सकते।

Our stimulus package is as large as GDP of Pakistan says India tells Imran Khan after he offers help | पीएम इमरान खान को भारत ने याद दिलाई उनकी हैसियत, कहा- पाकिस्तान की जीडीपी जितना बड़ा हमारा प्रोत्साहन पैकेज 

पीएम इमरान खान को भारत ने याद दिलाई उनकी हैसियत, कहा- पाकिस्तान की जीडीपी जितना बड़ा हमारा प्रोत्साहन पैकेज 

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने नकद हस्तांतरण कार्यक्रम में भारत की मदद की पेशकश पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने करारा जवाब दिया है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि उनके लिए लोन एक बड़ी समस्या है जो उनकी जीडीपी का 90 फीसदी है।

नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने नकद हस्तांतरण कार्यक्रम में भारत की मदद की पेशकश पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि उनके लिए लोन एक बड़ी समस्या है जो उनकी जीडीपी का 90 फीसदी है। जहां तक भारत की बात है, हमारा प्रोत्साहन पैकेज ही पाकिस्तान की जीडीपी जितना बड़ा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत में 34% परिवार बिना सरकारी सहायता के एक हफ्ते से ज्यादा अपना गुजारा नहीं कर सकते। इसके अलावा उन्होंने अपनी डीगें हांकते हुए कहा कि वह मदद के तौर पर भारत के साथ अपने सफल कैश ट्रांजैक्शन प्रोग्राम साझा करने को तैयार हैं। 

इमरान खान ने कहा कि उनके कैश ट्रांजैक्शन प्रोग्राम को गरीबों तक पहुंच और पारदर्शिता को लेकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है। उनकी सरकार ने नौ हफ्ते में 120 अरब रुपये ट्रांसफर किए हैं।'


आपको बता दें कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और वह लगातार लोन के लिए विदेश की ओर ताकते रहते हैं। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में पाकिस्तान की और हालत खस्ता हो गई है। इस बात को खुद इमरान खान खुद स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान लॉकडाउन रखने की स्थिति में नहीं है।

वहीं, अनुराग श्रीवास्तव ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर कहा कि विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए हम ब्रिटेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमने ब्रिटेन के पक्ष से अनुरोध किया है कि अगर उसकी तरफ से शरण के लिए अनुरोध किया जाए तो उस पर विचार न किया जाए। 

Web Title: Our stimulus package is as large as GDP of Pakistan says India tells Imran Khan after he offers help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे