हमारा मिशन 5 करोड़ रोजगार सृजित करना, अर्थव्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा भी अहमः गडकरी

By भाषा | Published: December 17, 2019 06:09 PM2019-12-17T18:09:46+5:302019-12-17T18:09:46+5:30

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को उच्च प्राथमिकाता दे रही है लेकिन सुरक्षा मसले भी अहम हैं। सरकार के विभाग तलमेल से न कि अलग-अलग कोठरी में बैठकर करते है। सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री ने कहा कि स्थिति चुनौतीपूर्ण है लेकिन तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवसथा तेजी से आगे बढ़ेगी।

Our mission is to create 5 crore jobs, economy as well as security is important: Gadkari | हमारा मिशन 5 करोड़ रोजगार सृजित करना, अर्थव्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा भी अहमः गडकरी

गडकरी ने यह भी कहा कि देश में 22 लाख और चालकों की जरूरत है।

Highlightsबुनियादी ढांचा, खेती और जनजातीय विकास हमारी प्राथमिकता में हैंः नितिन गडकरी।राजमार्ग के बारे में गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं पर काम किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा पांच करोड़ रोजगार सृजित करने को लेकर प्रयास जारी हैं।

मंत्री ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को उच्च प्राथमिकाता दे रही है लेकिन सुरक्षा मसले भी अहम हैं। सरकार के विभाग तलमेल से न कि अलग-अलग कोठरी में बैठकर करते है। सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री ने कहा कि स्थिति चुनौतीपूर्ण है लेकिन तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवसथा तेजी से आगे बढ़ेगी।

गडकरी ने कहा, ‘‘हमारा मिशन 5 करोड़ रोजगार सृजित करना है...हम अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं। बुनियादी ढांचा, खेती और जनजातीय विकास हमारी प्राथमिकता में हैं।’’ एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘एक समन्वित रुख है। भारत की अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण है लेकिन सुरक्षा भी अहम है...सरकार को एक समय में विभिन्न विषयों पर काम करना होता है। हम अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं।

बुनियादी ढांचा विकास, खेती-बाड़ी और जनजातीय विकास भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार अलग-अलग कोठरी में बैठकर काम नहीं करती। उसे सभी पहलुओं को देखना होता है। राजमार्ग के बारे में गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं पर काम किया जाएगा।

इसमें से 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर मार्च तथा 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर अगले साल काम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘राजमार्ग और पोत परिवहन क्षेत्र में पिछले पांच साल में संयुक्त रूप से 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य के काम हुए।

गडकरी ने यह भी कहा कि देश में 22 लाख और चालकों की जरूरत है और चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित के लिये प्रयास जारी हैं। महाराष्ट्र की सरकार के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां बनी गठबंधन की सरकार एक अस्वाभाविक तालमेल है जो ज्यादा दिन नहीं चलेगा। 

Web Title: Our mission is to create 5 crore jobs, economy as well as security is important: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे