कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने ‘काला दिवस’ मनाया

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:33 IST2021-07-13T20:33:11+5:302021-07-13T20:33:11+5:30

Organizations representing Kashmiri Pandits observed 'Black Day' | कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने ‘काला दिवस’ मनाया

कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने ‘काला दिवस’ मनाया

जम्मू, 13 जुलाई विस्थापित कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने 13 जुलाई को 'काला दिवस' के रूप में मनाया और जम्मू में प्रदर्शन किया।

कश्मीर में राजनीतिक दलों ने इस दिन को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया। वहीं, प्रदर्शन करने वाले कश्मीरी पंडितों ने कहा कि यह दिन उन्हें 1931 में कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर आगजनी, लूट और सांप्रदायिक नरसंहार के कुख्यात प्रकरण की याद दिलाता है।

कश्मीर में 13 जुलाई को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1931 में डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की सेना की गोलीबारी में 22 लोग मारे गए थे। विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करने वाले संगठनों में ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कॉन्फ्रेंस, पनुन कश्मीर, ऑल पार्टी माइग्रेंट को-आर्डिनेशन कमेटी, ऑल इंडिया कश्मीरी समाज, यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज, ऑल इंडिया कश्मीरी पंडित कॉन्फ्रेंस और रूट्स इन कश्मीर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organizations representing Kashmiri Pandits observed 'Black Day'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे