लखनऊ, 12 अप्रैल लखनऊ जिला जज ने सोमवार को एक न्यायाधीश, कुछ न्यायिक कर्मियों तथा वकीलों के कोविड-19 संक्रमित होने की वजह से कचहरी को आगामी 18 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया।
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूची के साथ एक परामर्श भी जारी किया गया है कि अदालत को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया जाए ताकि वहां का संक्रमणरोधन का कार्य बेहतर ढंग से हो सके।
इसके बाद जिला न्यायाधीश सर्वेश कुमार ने जिला कचहरी को आगामी 18 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए।
इससे अदालती कार्यवाही पर खासा असर पड़ने की आशंका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।