विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद करने के आदेश, मोहर्रम को देखते हुए प्रशासन का आदेश

By भाषा | Updated: September 9, 2019 14:55 IST2019-09-09T14:17:26+5:302019-09-09T14:55:45+5:30

कुण्डा के उपजिलाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि राजा उदय प्रताप सिंह ने हर साल की तरह इस बार भी शेखपुर में ताजिये के जुलूस के रास्ते में भंडारे का कार्यक्रम रखा है। प्रशासन ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर भंडारे के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Order to arrest MLA Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh, order of administration in view of Moharram | विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद करने के आदेश, मोहर्रम को देखते हुए प्रशासन का आदेश

प्रशासन ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर भंडारे के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Highlightsउदय प्रताप सिंह अपने भदरी महल में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार की रात दस बजे तक नजरबन्द रहेंगे।थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि इस मामले में 550 लोगों को शांति भंग नहीं करने की चेतावनी दी गई है। 

प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने कुण्डा क्षेत्र के शेखपुर में मोहर्रम की 10वीं तारीख पर जुलूस के रास्ते में भंडारे के कार्यक्रम पर पाबंदी लगाते हुए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबन्द करने का आदेश दिया है।

कुण्डा के उपजिलाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि राजा उदय प्रताप सिंह ने हर साल की तरह इस बार भी शेखपुर में ताजिये के जुलूस के रास्ते में भंडारे का कार्यक्रम रखा है। प्रशासन ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर भंडारे के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उदय प्रताप सिंह अपने भदरी महल में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार की रात दस बजे तक नजरबन्द रहेंगे। थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि इस मामले में 550 लोगों को शांति भंग नहीं करने की चेतावनी दी गई है। 

English summary :
Kunda Deputy Collector Mohanlal told that Raja Uday Pratap Singh, like every year, has put a program of Bhandara on the way of the procession of Tajya in Sheikhpur. In order to maintain peace, the administration has imposed prohibition on the holding of Bhandara by imposing prohibitory orders under Section 144 in the area.


Web Title: Order to arrest MLA Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh, order of administration in view of Moharram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे