विपक्षी दलों ने गोवा विधानसभा के बजट सत्र की अवधि घटाने की मांग की

By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:02 IST2021-03-18T17:02:24+5:302021-03-18T17:02:24+5:30

Opposition parties demand to reduce the duration of the budget session of Goa Legislative Assembly | विपक्षी दलों ने गोवा विधानसभा के बजट सत्र की अवधि घटाने की मांग की

विपक्षी दलों ने गोवा विधानसभा के बजट सत्र की अवधि घटाने की मांग की

पणजी, 18 मार्च गोवा में विपक्षी दलों ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी एवं राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनसे अगले सप्ताह से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आ जाने के चलते छोटा करने की मांग की है।

गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से लेकर 16 अप्रैल तक चलेगा।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सत्र के पहले दिन बजट पेश करने वाले हैं।

छह नगर निगमों एवं पणजी नगर निगम के चुनाव 20 मार्च को होंगें जबकि पांच निगम परिषदों के चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं की गयी हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत(कांग्रेस), गोवा फारवार्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धवलिकर ने बुधवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम को लेकर चिंता प्रकट की।

धवलिकर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री को बजट पेश करके विधानसभा स्थगित कर देनी चाहिए तथा आदर्श आचार संहिता हटने के बाद फिर सत्र आहूत करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition parties demand to reduce the duration of the budget session of Goa Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे