विपक्ष, मीडिया नहीं देख पाए ‘मोदी लहर, लेकिन जनता ने देख ली: केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: May 23, 2019 21:26 IST2019-05-23T21:26:59+5:302019-05-23T21:26:59+5:30

केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (मीडिया और विपक्ष) कह रहे थे कि मोदी लहर केवल 2014 में थी। उन्होंने कहा कि (इस बार) कोई मोदी लहर नहीं है लेकिन लोगों ने इसे साबित किया (कि मोदी लहर है)।’’

Opposition, media couldn't see 'Modi wave', but people did: Jitendra Singh | विपक्ष, मीडिया नहीं देख पाए ‘मोदी लहर, लेकिन जनता ने देख ली: केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

विपक्ष, मीडिया नहीं देख पाए ‘मोदी लहर, लेकिन जनता ने देख ली: केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

उधमपुर लोकसभा सीट से जीत के करीब नजर आ रहे केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि मीडिया और विपक्ष ‘‘मोदी लहर’’ नहीं देख पाए लेकिन देश की जनता ने इसे साबित कर दिया। सिंह जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के मुकाबले तीन लाख 48 हजार 345 वोटों से आगे चल रहे हैं।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (मीडिया और विपक्ष) कह रहे थे कि मोदी लहर केवल 2014 में थी। उन्होंने कहा कि (इस बार) कोई मोदी लहर नहीं है लेकिन लोगों ने इसे साबित किया (कि मोदी लहर है)।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह इस क्षेत्र की जनता की जीत है। हमारे मीडिया के मित्रों के विश्लेषण के बावजूद, मेरे मतदाताओं ने समझदारी से काम लिया। मुझे वोट देने वाली मेरी जनता को मैं प्रणाम करता हूं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि जनता ने क्षेत्र में कराये गये ‘‘बड़े विकास कार्यों’’ के लिए उन्हें वोट दिया। उन्होंने कहा कि न तो मीडिया और ना ही विपक्ष यह देख सका लेकिन जनता ने यह देख लिया।

Web Title: Opposition, media couldn't see 'Modi wave', but people did: Jitendra Singh