ऑपरेशन सिंदूरः कौन-सा देश भारत के साथ खड़ा है और कौन नहीं?, पूर्व प्रधान सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे बोले-सही समय में दोस्त और दुश्मन की पहचान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2025 13:40 IST2025-08-18T13:39:14+5:302025-08-18T13:40:35+5:30

Operation Sindoor: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोगों से संवाद का आयोजन किया था।

Operation Sindoor Which country stands with India not Former Chief Advisor Lieutenant General Vinod Khandare said friend and enemy identified right time | ऑपरेशन सिंदूरः कौन-सा देश भारत के साथ खड़ा है और कौन नहीं?, पूर्व प्रधान सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे बोले-सही समय में दोस्त और दुश्मन की पहचान

file photo

Highlightsपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमले में तबाह कर दिया था। अगर आप व्यापक रूप से सोचें, तो खामियों की पहचान बहुत स्पष्ट रूप से हुई है।आंतरिक तौर पर यह भी साफ हो गया है कि समस्याएं कहां हैं।

छत्रपति संभाजीनगरः रक्षा मंत्रालय के पूर्व प्रधान सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे (सेवानिवृत्त) ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से यह स्पष्ट हो गया कि कूटनीतिक तौर पर कौन-सा देश भारत के साथ खड़ा है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि युद्ध किसी भी देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव डालता है, इसलिए नागरिक सुरक्षा पर और काम करने की आवश्यकता है क्योंकि इस क्षेत्र को जोखिम बना रहेगा। खंडारे महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोगों से संवाद का आयोजन किया था।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद मई में जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमले में तबाह कर दिया था। यह पूछे जाने पर कि ऑपरेशन सिंदूर से क्या सबक मिले, लेफ्टिनेंट जनरल खंडारे ने कहा, ‘‘यह साफ हो गया है कि कूटनीतिक तौर पर आपके (भारत के) साथ कौन है और कौन नहीं। आंतरिक तौर पर यह भी साफ हो गया है कि समस्याएं कहां हैं। अगर आप व्यापक रूप से सोचें, तो खामियों की पहचान बहुत स्पष्ट रूप से हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वार्थपूर्ण हित भी स्पष्ट हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, हमें नागरिक सुरक्षा पर बहुत काम करना होगा क्योंकि उसे जोखिम बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज आपके पास जिस तरह की मिसाइलें और उनकी मारक क्षमता है, सब कुछ पहुंच के दायरे में है। हम महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और अनुसंधान में आगे हैं।’’

पूर्व सैन्य कर्मी ने कहा कि परिवर्तन का एक बड़ा हिस्सा यह है कि जो भी उस प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाला है, उसे निपुण होना चाहिए। प्रयोगशाला से लेकर युद्धक्षेत्र तक, यह एक पूरी श्रृंखला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने समझ लिया है कि हमें कहां खड़ा होना है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सीमा क्षेत्रों में एक बड़ा मुद्दा है जिसका समाधान राज्य सरकारों को करना होगा।

लेफ्टिनेंट जनरल खंडारे ने कहा, ‘‘ड्रोन हमले नागरिकों को प्रभावित करते हैं। सीमावर्ती राज्यों को सबसे पहले यह व्यवस्था करनी चाहिए कि हर घर के नीचे सुरक्षित रूप से छिपने की एक जगह हो, जैसे इजराइल और यूक्रेन में है। मेरा मानना है कि हमें दूसरों से भी सीखना होगा ताकि हम वे गलतियां न दोहराएं जिन्हें उन्होंने नजरअंदाज किया गया।’’

उनसे जब पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर अचानक क्यों रोका गया, इस पर लेफ्टिनेंट जनरल खंडारे ने कहा, ‘‘तब मैं रक्षा मंत्री के साथ था और ऐसी चीजों पर अलग-अलग स्तरों पर चर्चा होती है। युद्ध में काफी खर्च होता है और इससे देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ता है।’’ उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि हमें 2047 तक एक विकसित देश बनना है।

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी हमारे सामने कठिन विकल्प आते हैं—पाकिस्तान जैसे बेतुके देश के साथ युद्ध में उलझना या उन्हें सबक सिखाकर अपने काम पर लौटना। हमें रूस-यूक्रेन युद्ध में हुई गलती से बचना है।’’ लेफ्टिनेंट जनरल खंडारे ने कहा कि अगर पाकिस्तान फिर से गलती करता है तो उसे फिर से सजा दी जा सकती है।

पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘लोग (ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने) के बारे में देशभक्ति की दृष्टि से सोचते हैं। लेकिन व्यावहारिकता कहती है कि इस पर विचार करना होगा कि कितनी सज़ा देनी है और क्यों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार का उद्देश्य आतंकवाद को नुकसान पहुंचाना या नष्ट करना था...हमें आतंकी संगठनों को सबक सिखाना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसमें सफल रहे लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान ने) नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया जो अस्वीकार्य था, इसलिए हमने उनके सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। कुछ लोग सोचते हैं कि हमें पीओके पर अधिकार करना था। लेकिन यह एक खर्चीला, सुनियोजित अभियान है और इसके लिए तैयारियां चाहिए।’’

Web Title: Operation Sindoor Which country stands with India not Former Chief Advisor Lieutenant General Vinod Khandare said friend and enemy identified right time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे