Operation Sindoor: भारतीय सुरक्षा बलों ने बुधवार 7 मई की तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया। निशाना बनाए गए नौ स्थलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल हैं। पाक सेना ने कहा कि 6 जगह पर 24 हमले हुए और 8 की मौत और 33 घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके को निशाना बनाया था। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसकी कार्रवाई किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुई है जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा, "थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।"