Operation Ganga: पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं, लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

By रुस्तम राणा | Updated: March 5, 2022 19:38 IST2022-03-05T19:23:39+5:302022-03-05T19:38:29+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं। उन्होंने कहा, अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं। 

Operation Ganga 15 flights have landed in the last 24 hours with around 2,900 says MEA | Operation Ganga: पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं, लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Operation Ganga: पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं, लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Highlightsभारतीय छात्रों को लाने के लिए अगले 24 घंटों में 13 फ्लाइट शेड्यूल ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को निकाला गया

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन की जंग के बीच भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है। शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है। ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं। उन्होंने कहा, अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं। 

वहीं यूक्रेन के खारकीव से भारतीयों को निकाला जा चुका है। इसकी भी जानकारी विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है। अरिंदम बागची ने कहा, लगभग सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर से निकाले जा चुके हैं, जो एक अच्छी ख़बर है। उन्होंने कहा, मुख्य ध्यान अब सुमी पर है। सूमी में समस्या है। हम दोनों पक्षों से संघर्ष विराम के लिए दृढ़ता से आग्रह करते हैं, आशा है कि यह जल्द ही होगा क्योंकि गोलाबारी होगी, जिससे जान जोखिम में पड़ सकती है। 

उन्होंने कहा, भारतीय छात्र कैंपस में सुरक्षित हैं... हमारी टीमें अब पूर्व की ओर बढ़ रही हैं...समस्या बढ़ रही है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता में कहा, अब हम देखेंगे कि अब भी कितने और भारतीय यूक्रेन में हैं। उन्होंने कहा, दूतावास उन लोगों से संपर्क करेगा जिनके वहां होने की संभावना है, परन्तु अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 

ऑपरेशन गंगा के तहत पड़ोसी देश नेपाल के नागरिक और बांग्लादेशी नागरिक को भी निकाला गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, संभवतः आज एक नेपाली नागरिक भी आ रहा है। वहीं बांग्लादेशी नागरिक के बाद में आने की संभावना है।  

Web Title: Operation Ganga 15 flights have landed in the last 24 hours with around 2,900 says MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे