'ऑपरेशन बंदर' था बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोडनेम, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2019 19:51 IST2019-06-21T19:51:09+5:302019-06-21T19:51:09+5:30

भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की गोपनीयता बनाए रखने के लिए एक कोडनेम दिया था- ऑपरेशन बंदर।

'Operation Bandar' was the Balakot air strike's code name, know the whole story behind it | 'ऑपरेशन बंदर' था बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोडनेम, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

'ऑपरेशन बंदर' था बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोडनेम, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Highlightsभारतीय वायु सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोडनेम 'ऑपरेशन बंदर' दिया था।बालाकोट एयरस्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले के दो हफ्तों के अंदर हुई थी।

भारतीय वायु सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का कोडनेम 'ऑपरेशन बंदर' दिया था। एयर स्ट्राइक की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए ऐसा किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार जाकर पाकिस्तानी सीमा में स्थित आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी। इस हमले में जैश के आतंकी ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा था।

पाकिस्तान को नहीं लगी भनक

'ऑपरेशन बंदर' को बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया। अगर इसकी जानकारी लीक हो जाती तो भारतीय वायुसेना के विमानों को खतरा हो सकता था। लेकिन पाकिस्तान को इसकी भनक तक नहीं लगी। भारतीय वायुसैनिकों ने अपने टारगेट को अंजाम देकर भारत की सीमा में प्रवेश किया उसके बाद पाकिस्तान की इसकी जानकारी हुई। 

हनुमान से है कोई कनेक्शन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन बंदर नाम रखने के पीछे हनुमान से कनेक्शन हो सकता है। जिस प्रकार हनुमान ने रावण की लंका में घुसकर सबकुछ तहस-नहस कर दिया था। ठीक उसी तरह भारतीय वायुसेना भी पाकिस्तान में दाखिल होकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था। 

पुलवामा हमले का बदला

बालाकोट एयरस्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले के दो हफ्तों के अंदर हुई थी। 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती विस्फोट में 40 जवानों की मौत हो गई थी। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जा रहे इस काफिले में पैरामिलिट्री के 2,500 जवान शामिल थे। पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Web Title: 'Operation Bandar' was the Balakot air strike's code name, know the whole story behind it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे