Operation Akhal: कुलगाम में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

By अंजली चौहान | Updated: August 2, 2025 09:30 IST2025-08-02T09:26:45+5:302025-08-02T09:30:34+5:30

Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 'ऑपरेशन अखल' में एक आतंकवादी मारा गया, ऑपरेशन जारी है। एक हफ़्ते में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है।

Operation Akhal Encounter between security forces in Kulgam one terrorist killed army operation continues | Operation Akhal: कुलगाम में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

Operation Akhal: कुलगाम में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। सेना की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, कुलगाम ज़िले में 'ऑपरेशन अखल' के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। क्षेत्र में अभियान अभी भी जारी है। 

भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट किया, "रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने सटीक गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी।" आगे कहा गया, "सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है।"

पिछले सात दिनों में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले बुधवार को, ऑपरेशन शिवशक्ति के दौरान, जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों के साथ घुसपैठ की कोशिश के बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ मंगलवार रात कलसियां-गुलपुर इलाके में शुरू हुई थी, जब भारतीय सेना ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका था।

28 जुलाई को, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान के पास लिडवास के जंगली इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। 'ऑपरेशन महादेव' नामक इस अभियान में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे छिपे आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।

एक आतंकवादी की पहचान पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान के रूप में हुई, जबकि अन्य की पहचान अफगान और जिबरान के रूप में हुई। शाह ने बताया कि इस अभियान में मारे गए सभी आतंकवादी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित समूह लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ सदस्य थे।

Web Title: Operation Akhal Encounter between security forces in Kulgam one terrorist killed army operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे