अफगानिस्तान से आ रहे लोगों के लिए सामुदायिक भवन, स्कूल खोलें : भाजपा पार्षद ने एसडीएमसी से कहा

By भाषा | Updated: August 20, 2021 14:44 IST2021-08-20T14:44:40+5:302021-08-20T14:44:40+5:30

Open community buildings, schools for people coming from Afghanistan: BJP councilor told SDMC | अफगानिस्तान से आ रहे लोगों के लिए सामुदायिक भवन, स्कूल खोलें : भाजपा पार्षद ने एसडीएमसी से कहा

अफगानिस्तान से आ रहे लोगों के लिए सामुदायिक भवन, स्कूल खोलें : भाजपा पार्षद ने एसडीएमसी से कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद और दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के केंद्रीय जोन के अध्यक्ष ने अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल पुथल के बाद वहां से आ रहे लोगों के लिए अपने सामुदायिक भवनों और स्कूलों को खोलने का अनुरोध किया। एसडीएमसी के केंद्रीय जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती को लिखे पत्र में कहा कि हिंदुओं और सिखों समेत कई लोग और परिवार अफगानिस्तान में संकट के बाद वहां से भारत आ रहे हैं। सिंह ने कहा कि अच्छी-खासी संख्या में अफगान नागरिक लाजपत नगर, अमर कॉलोनी और भोगल जैसे इलाकों में रहते हैं और वे यहां व्यापार करते हैं। सिंह ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अफगानिस्तान में राजनीतिक संकट के बाद यहां रह रहे कई अफगान लोगों के रिश्तेदारों के शहर में आने की संभावना है। दिल्ली में रह रहे अफगान नागरिकों के पास बड़ी संख्या में लोगों को ठहराने की व्यवस्था नहीं है इसलिए मैं एसडीएमसी आयुक्त से हमारे सामुदायिक भवनों में उनके रहने और भोजन की व्यवस्था करने का अनुरोध करता हूं। आयुक्त ने मुझे पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।’’ बहरहाल, एसडीएमसी आयुक्त ने इस बारे में सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। श्रीनिवास पुरी से भाजपा पार्षद ने कहा कि नगर निगम को अफगान नागरिकों के रहने, चिकित्सा जांच और खाने की मूलभूत व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान से आ रहे लोगों के लिए केंद्रीय जोन के तहत एसडीएमसी के बारात घर और स्कूल खोले जाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Open community buildings, schools for people coming from Afghanistan: BJP councilor told SDMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे