महाराष्ट्र में केवल एक बाघ, शरद पवार-शरद पवार, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 19:41 IST2019-11-26T19:41:00+5:302019-11-26T19:41:00+5:30

कार्यकर्ताओं ने कहा ने कहा कि महाराष्ट्र में केवल एक बाघ, शरद पवार शरद पवार। जब तक होटल के अंदर नहीं गए कार्यकर्ता नारा बुलंद करते हैं। 

Only one tiger in Maharashtra, Sharad Pawar-Sharad Pawar, NCP activists shout slogans | महाराष्ट्र में केवल एक बाघ, शरद पवार-शरद पवार, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

शरद पवार के पक्ष में नारेबाजी।

Highlightsएनसीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शरद पवार के आगमन पर जमकर नारेबाजी की।सभी विधायकों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है।

कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के बाद तीनों दल के नेता राज्यपाल से मिलने जाएंगे। इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बड़े नेता पहुंच गए हैं। 

इस बीच एनसीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शरद पवार के आगमन पर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा ने कहा कि महाराष्ट्र में केवल एक बाघ, शरद पवार शरद पवार। जब तक होटल के अंदर नहीं गए कार्यकर्ता नारा बुलंद करते हैं। 

शिवसेना नेता-एकनाथ शिंदे, राकांपा के नवाब मलिक और कांग्रेस के नितिन राउत ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अगाड़ी’ के गठन का संकल्प लिया। सभी विधायकों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने दावा किया कि देवेंद्र फड़नवीस सरकार के इस्तीफे से भाजपा का घमंड चूर-चूर हो गया। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि शिवेसना,राकांपा और कांग्रेस के नेता जल्द ही बैठक करेंगे तथा फिर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।

मलिक ने फड़नवीस की उस भविष्यवाणी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन अधिक समय तक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सिर्फ पांच साल नहीं बल्कि 20-25 साल तक चलेगी।

इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने यह कहते हुए अपना इस्तीफा दे दिया कि निजी कारणों से उप मुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद उनके पास बहुमत नहीं रह गया है। शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की बैठक से पहले मलिक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह लोगों की जीत है... महाराष्ट्र के लोगों ने भाजपा नेताओं का घमंड तोड़ दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री होंगे, राकांपा प्रमुख शरद पवार पहले ही यह कह चुके हैं। उद्धव जी ने (खुद के) मुख्यमंत्री बनने पर सहमति दे दी है।’’ मलिक ने कहा कि तीनों पार्टियों की बैठक के बाद वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

Web Title: Only one tiger in Maharashtra, Sharad Pawar-Sharad Pawar, NCP activists shout slogans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे