बंगाल में कोविड-19 से शनिवार को सिर्फ एक व्यक्ति की मौत,पिछले साल अप्रैल से सबसे कम संख्या
By भाषा | Updated: February 6, 2021 23:13 IST2021-02-06T23:13:53+5:302021-02-06T23:13:53+5:30

बंगाल में कोविड-19 से शनिवार को सिर्फ एक व्यक्ति की मौत,पिछले साल अप्रैल से सबसे कम संख्या
कोलकाता, छह फरवरी पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई और यह संख्या पिछले साल अप्रैल से सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
कोविड-19 से दक्षिण 24 परगना जिले में एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर शनिवार को 10,202 हो गई।
बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,71,178 हो गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के 17वें दिन 9,773 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। शनिवार तक राज्य में कुल 3,53, 876 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।