बहराइच में सरिया फैक्टरी में क्रेन टूटने से एक मज़दूर की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: September 28, 2021 12:24 IST2021-09-28T12:24:32+5:302021-09-28T12:24:32+5:30

One worker killed, four injured as crane breaks down in Sariya factory in Bahraich | बहराइच में सरिया फैक्टरी में क्रेन टूटने से एक मज़दूर की मौत, चार घायल

बहराइच में सरिया फैक्टरी में क्रेन टूटने से एक मज़दूर की मौत, चार घायल

बहराइच (उप्र), 28 सितंबर उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के रिसिया थाना क्षेत्र में आसाम रोड स्थित सरिया फैक्टरी में मंगलवार तड़के क्रेन (भार उठाने वाली मशीन) का एक हिस्सा टूट गया, जिसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी और चार मजदूर घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आसाम रोड पर सरिया फैक्टरी में रात्रि पाली में काम चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे क्रेन का एक हिस्सा टूटा गया और इसके नीचे पांच मजदूर दब गए। जिनमें बिहार के चंपारण निवासी संजय (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि चार घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन मज़दूरों अनिल कुमार, दुर्गेश और राहुल कुमार को लखनऊ रेफर किया गया है वहीं मोहम्मद हसनैन का बहराइच में इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One worker killed, four injured as crane breaks down in Sariya factory in Bahraich

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे