तेलंगाना में कोयला खदान की छत गिरने से एक कर्मी की मौत
By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:43 IST2021-11-10T19:43:58+5:302021-11-10T19:43:58+5:30

तेलंगाना में कोयला खदान की छत गिरने से एक कर्मी की मौत
हैदराबाद, 10 नवंबर तेलंगाना के मंचिर्याल जिले में बुधवार को कोयले की एक खदान में छत ढहने के बाद एक कर्मी की मौत हो गयी और तीन अन्य के मारे जाने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना श्रीरामपुर इलाके में सरकारी सिंगरेनी कोलीरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में उस समय हुई जब छत संबंधी काम चल रहा था। छत का एक हिस्सा चार कर्मियों पर गिर गया जिससे वे मलबे में दब गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। बचाव प्रयास चल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।