भोपाल में डेंगू से एक महिला की मौत
By भाषा | Updated: August 28, 2021 20:09 IST2021-08-28T20:09:28+5:302021-08-28T20:09:28+5:30

भोपाल में डेंगू से एक महिला की मौत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में डेंगू से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मानसून के इस मौसम में मध्यप्रदेश में डेंगू से संभवत: यह पहली मौत हुई है। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग (एमपीएचआरसी) ने इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य सरकार से मच्छर जनित बीमारियों की जांच के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जवाब मांगा था क्योंकि जबलपुर में डेंगू संक्रमण के कई मामले सामने आए थे। भोपाल में डेंगू से मरने वाली गुना निवासी महिला के पति दिलीप सेन ने बताया कि नीतू सेन को 17 अगस्त को डेंगू के लक्षण मिलने पर इलाज के लिए भोपाल लाया गया था। बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। सेठ गोविंददास जिला अस्पताल के प्रवक्ता अजय कुरील ने कहा कि राज्य सरकार ने जबलपुर जिले में एक महीने में डेंगू के 176 मामले दर्ज किए हैं, लेकिन जबलपुर में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।