UP : 'सच छुपाने वाला कभी योगी नहीं हो सकता', अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर साधा सरकार निशाना

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 3, 2025 18:59 IST2025-02-03T18:57:26+5:302025-02-03T18:59:12+5:30

अखिलेश यादव ने प्रयागराज के मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या को हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं. जो सत्य के रास्ते पर चले वही योगी है और जो सत्य को छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता.

'One who hides the truth can never be a Yogi', Akhilesh Yadav targeted the government over the Maha Kumbh stampede | UP : 'सच छुपाने वाला कभी योगी नहीं हो सकता', अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर साधा सरकार निशाना

UP : 'सच छुपाने वाला कभी योगी नहीं हो सकता', अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर साधा सरकार निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के चुनाव प्रचार में पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर लिया. अखिलेश यादव ने प्रयागराज के मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या को हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं. जो सत्य के रास्ते पर चले वही योगी है और जो सत्य को छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता. यह दावा करते हुए अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि योगी सरकार ने अयोध्या में विकास के नाम पर लोगों से जमीनें छीनी हैं. लोगों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा भी नहीं दिया है. वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार बनेगी तो हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे. 

अखिलेश यादव मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को जिताने की अपील मिल्कीपुर के लोगो से करने आए थे. इस सीट पर सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताने के लिए अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर लगाए हुए हैं. यही वजह है कि इस सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने सीधे मुख्यमंत्री योगी को अपने निशाने पर लेकर सच को छिपाने वाला मुख्यमंत्री बता डाला. 

अखिलेश यादव ने कहा कि मृत्यु से बड़ा सत्य कुछ नहीं होता लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की मौत पर भी झूठ बोल रहे हैं. बीते दिनों कुंभ में हुए हादसे के दौरान सीएम योगी ने सच को छिपाया, दुनिया भर ने सीएम योगी के इस कृत्य को देखा. अखिलेश के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी सच छिपाना जानते हैं लेकिन कोई काम करना नहीं जानते हैं. 

महाकुंभ में अभी भी लोग अपने परिवारजनों को ढूंढ रहे हैं. जिन्होंने दवा किया था कि हमने 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किया है लेकिन सरकार शाही स्नान में आए लोगों को ठीक से स्नान नहीं करा पाई. सबको महाकुंभ से खदेड़ दिया गया. मौनी अमावस्या के दिन जो कुछ प्रयागराज में हुआ उसे लोग भुला नहीं पाएंगे. 

अयोध्या की हुई घटना कल्पना से परे : अखिलेश 

अयोध्या में मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां योगी सरकार उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रही है. इसके बाद भी यहां सपा इस सीट पर चुनाव जीतने जा रही है. यह दावा करते हुए अखिलेश यादव ने अयोध्या में के युवती का नग्न हालत में शव मिलने का जिक्र और कहा कि घटना अयोध्या में हुई है कोई कल्पना नहीं कर सकता है. बेटी के साथ जो हुआ उस पर सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हुए तो उन्होंने कहा कि ढोंग कर रहे हैं. मैं अवधेश जी का दुख-दर्द समझ सकता हूं. 

उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं हम दुख और तकलीफ में खड़ा होना जानते हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि जो लोग अपनी बेटी को तलाशने निकले उसका शव बिना कपड़ों के नग्न हालत में मिला. यह योगी सरकार की कानून व्यवस्था का यह हाल है. अयोध्या में हुई युवती की हत्या योगी सरकार के लिए कलंक है. मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को मतदान होना है. आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा के साथ इस सीट का भी चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. 

मिल्कीपुर सीट का लेखा-जोखा

कुल मतदाता 
192984 पुरुष
177838 महिला

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

अनुसूचित जाति 90 हजार
पासी 65 हजार
यादव 62 हजार
मुस्लिम 31 हजार
ब्राह्मण 63 हजार
क्षत्रिय 18 हजार
चौरसिया 16 हजार
मौर्या 12 हजार
अन्य (कुर्मी, निषाद, विश्वकर्मा) : 13, 829

Web Title: 'One who hides the truth can never be a Yogi', Akhilesh Yadav targeted the government over the Maha Kumbh stampede

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे