'जो विश्वासघात करे, वो हिंदू नहीं हो सकता', उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य बोले

By आकाश चौरसिया | Updated: July 15, 2024 16:54 IST2024-07-15T16:22:06+5:302024-07-15T16:54:09+5:30

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिवसेना उद्धव ठाकरे प्रमुख से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कह दिया कि जो विश्वासघात करता है, वो हिंदू नहीं हो सकता है।

One who betrays cannot be a Hindu said Shankaracharya of Jyotirmath after meeting Uddhav Thackeray | 'जो विश्वासघात करे, वो हिंदू नहीं हो सकता', उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य बोले

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsउद्धव ठाकरे से आज ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मिलेइस दौरान मातोश्री में विधि-विधान से पूजा कीअविमुक्तेश्वरानंद की टिप्पणी मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे सरकार पर थी

मुंबईमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में आज ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे और इस दौरान ठाकरे परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, उनके आवास में पहुंचने के बाद विधि-विधान से पूजा भी की गई। हालांकि, इस मुलाकात के बाद शंकराचार्य ने मीडिया को संबोधित करते हुए कह दिया कि जो विश्वासघात करते हैं वो हिंदू नहीं हो सकते हैं। 

उन्होंने आगे कहा, "हम सनातन धर्म के अनुयायी हैं। हमारे पास 'पाप' और 'पुण्य' की एक परिभाषा है। सबसे बड़ा पाप विश्वासघात है। उद्धव ठाकरे को धोखा दिया गया है। मैंने उनसे (उद्धव ठाकरे से) कहा कि उन्हें जो विश्वासघात झेलना पड़ा, उससे हम सभी दुखी हैं, जो इसे धारण करता है वह हिंदू नहीं हो सकता। महाराष्ट्र की जनता इससे आहत है और यह चुनाव में दिखा भी। यह उन लोगों का भी अपमान है जो अपना दूसरा नेता अचानक से चुनते हैं, बीच में सरकार तोड़ना और जनादेश का अपमान करना गलत है।"

हालांकि, इससे पहले भी ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने राहुल गांधी के उस बयान पर टिप्पणी की थी, जिसपर देश पर विवाद पैदा हो गया कि 'हिंदू हिंसक होता है'। इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता ने ऐसा कहा था हिंदू धर्म में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

यही नहीं, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य को इससे पहले अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में देखा गया था, जहां वो दोनों को आर्शीवाद देने पहुंचे थे। जहां, खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे और शंकराचार्य से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया। 

Web Title: One who betrays cannot be a Hindu said Shankaracharya of Jyotirmath after meeting Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे