दिल्ली की सीमाओं पर सभी राजमार्गों का एक तरफ का रास्ता आपात सेवाओं के लिए खोला गया: एसकेएम

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:31 IST2021-04-24T19:31:13+5:302021-04-24T19:31:13+5:30

One way of all highways on Delhi borders opened for emergency services: SKM | दिल्ली की सीमाओं पर सभी राजमार्गों का एक तरफ का रास्ता आपात सेवाओं के लिए खोला गया: एसकेएम

दिल्ली की सीमाओं पर सभी राजमार्गों का एक तरफ का रास्ता आपात सेवाओं के लिए खोला गया: एसकेएम

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल संयुक्त किसान मोर्चे (एसकेएम) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर राजमार्गों के एक ओर का रास्ता कोविड-19 संकट के मद्देनजर ऑक्सीजन टैंकरों एवं एम्बुलेंस का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए खोल दिया गया है।

बहरहाल, एसकेएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अवरोधक नहीं हटाए हैं।

किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर कई महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।

एसकेएम ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि सिंघु बॉर्डर पर राजमार्ग के एक तरफ का रास्ता चिकित्सीय ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को रास्ता देने के लिए खोला जाएगा।

इसने एक बयान में कहा कि किसानों ने राष्ट्र हित में दिल्ली की सीमाओं पर सड़कों का एक तरफ का रास्ता आपात सेवाओं के लिए पहले ही खोल दिया है।

एसकेएम ने कहा कि सिंघु, गाजीपुर, टीकरी और शाहजहांपुर पर स्वयंसेवी कोविड-19 योद्धाओं की भूमिका लगातार निभा रहे हैं और हर सीमा पर आपात सेवाओं का प्रबंध किया गया है।

इसने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक अवरोधक नहीं हटाए हैं और दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों को किसानों के प्रदर्शन के कारण कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

संगठन ने कहा कि किसान कोविड-19 योद्धाओं की उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं।

बयान में कहा गया कि एसकेएम किसान समाज कल्याण संगठनों एवं चिकित्सकों की मदद से प्रदर्शन स्थलों पर किसानों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One way of all highways on Delhi borders opened for emergency services: SKM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे