ओडिशा के पीपली में उपचुनाव से पहले एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

By भाषा | Updated: April 12, 2021 20:00 IST2021-04-12T20:00:39+5:302021-04-12T20:00:39+5:30

One thousand policemen deployed before by-election in Pipli, Odisha | ओडिशा के पीपली में उपचुनाव से पहले एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

ओडिशा के पीपली में उपचुनाव से पहले एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

भुवनेश्वर, 12 अप्रैल ओडिशा के पुरी जिले में पीपली विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव कराने के लिए पुलिस ने सोमवार को एक हजार सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की।

पुलिस महानिदेशक अभय ने पीपली का दौरा किया और कहा कि क्षेत्र में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तीन कंपनियां, ओडिशा राज्य सशस्त्र पुलिस की 29 प्लाटून, और त्वरित कार्यबल (एसएएफ) की एक प्लाटून को तैनात किया गया है।

इसके अलावा राज्य पुलिस के 60 अधिकारियों को भी उपचुनाव संबंधी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र को कई सुरक्षा जोन में बांटा गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 80 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं जो संवेदनशील हैं।

इस बीच, चुनाव से पहले हुई हिंसा के संबंध में देलांग पुलिस ने सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। रविवार को हुई झड़प में भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए थे।

सत्तारूढ़ बीजद ने आरोप लगाया कि श्रम मंत्री सुशांत सिंह के वाहन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला कर दिया जब वह देलांग में घायल हुए कुछ कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One thousand policemen deployed before by-election in Pipli, Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे