जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2019 13:34 IST2019-10-01T11:39:02+5:302019-10-01T13:34:49+5:30
इससे पहले 28 सितंबर को गादंरबल में सेना ने एक सेना को ढेर कर दिया था। इसके बाद से ही एरिया में सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है।

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने एक के बाद एक और आतंकवादियों को मार गिराए हैं। इसके अवाला सेना ने हथियार समेत युद्ध के कई सामान बरामद किए हैं। हालांकि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एरिया में कई और आतंकवादियों की छिपे होने की आशंका है।
खबर लिखने तक एरिया में सेना का सर्च अभियान जारी है। इससे पहले 28 सितंबर को गादंरबल में सेना ने एक सेना को ढेर कर दिया था। इसके बाद से ही एरिया में सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है।
#UPDTE: One more terrorist has been neutralised; arms and ammunition recovered. Joint operation underway. #JammuKashmirhttps://t.co/1cbSTRTaha
— ANI (@ANI) October 1, 2019
जम्मू कश्मीर के रामबन मे तलाशी अभियान
सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के रामबन में दो आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सोमवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिन दो आतंकवादियों की तलाश की जा रही है, वे कथित तौर पर दो दिन जिले में एक मुठभेड़ स्थल से भाग गए थे। सुरक्षा बलों ने शनिवार को रामबन में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर ओसामा और उसके दो सहयोगियों जाहिद और फारूक को मार गिराया गया था। खबरों के मुताबिक दो आतंकवादी हारून वानी और नावेद मुठभेड़ स्थल से भाग गए और माना जा रहा है कि वे इलाके में छिपे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा बटोट पहाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पाकिस्तानी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के पुंछ में छह लोग घायल
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा लगातार दूसरे दिन रविवार (29 सितंबर) को किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन में 12 वर्षीय एक लड़के सहित छह लोग घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। पाकिस्तान ने बिना उकसावे के मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से जबरदस्त गोलीबारी के साथ-साथ मोर्टार से गोले भी दागे।