सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: September 2, 2021 11:46 IST2021-09-02T11:46:09+5:302021-09-02T11:46:09+5:30

One teacher killed, five injured in road accident | सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत, पांच घायल

सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला क्षेत्र में बुधवार शाम एक तिपहिया वाहन के पलट जाने से एक शिक्षिका की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम छह अध्यापिका एक टेम्पो पर सवार होकर बांदा मुख्यालय जा रही थीं, तभी पलरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने की कोशिश में टेम्पो चालक नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन सड़क किनारे पलट गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बरेठी कला पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूतन गुप्ता (40) की मौत हो गयी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिल्ला में सहायक अध्यापक मीरा देवी (50), माधवी पांडेय (50), सुनीता मिश्रा (49) और ज्ञानवती (50) तथा टेम्पो चालक अखिलेश (25) घायल हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नूतन गुप्ता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One teacher killed, five injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे