एक व्यक्ति का शव मिला

By भाषा | Updated: May 20, 2021 13:52 IST2021-05-20T13:52:30+5:302021-05-20T13:52:30+5:30

One person's body was found | एक व्यक्ति का शव मिला

एक व्यक्ति का शव मिला

नोएडा, 20 मई । जिले में थाना दादरी क्षेत्र के रूपबास गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि रूपबास गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान पवन (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person's body was found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे