Coronavirus Outbreak: नोएडा में कोरोना संक्रमण का पांचवां मामला, पूरी सोसायटी को किया गया सील

By मनाली रस्तोगी | Published: March 21, 2020 11:48 AM2020-03-21T11:48:55+5:302020-03-21T17:33:02+5:30

गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के सेक्टर 74 से कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक नया मामला सामने आया है। यहां सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के रहने वाले के एक निवासी वायरस से संक्रमित है।

One person tests positive for Coronavirus in Gautam Budh Nagar | Coronavirus Outbreak: नोएडा में कोरोना संक्रमण का पांचवां मामला, पूरी सोसायटी को किया गया सील

नोएडा के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में कोरोना का मामला (फाइल फोटो)

Highlightsगौतम बुद्ध नगर से सामने आया कोरोना वायरस का नया मामलागौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दिए घरों से न निकलने के आदेश

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नया मामला गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) से आया है। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी (Supertech Capetown Society) के एक निवासी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। नोएडा में कोरोना संक्रमण का ये पांचवां मामला है।

मामला सामने आने के बाद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोसाइटी को दो दिन तक सील करने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में अब ये सोसायटी 23 मार्च तक पूरी तरह से सील रहेगी। अगले आदेश आने तक यहां कोई आवाजाही नहीं होगी। हालांकि, जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी। डीएम ने सोसायटी में रहने वाले सभी लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के आदेश दिए हैं। 

आपको बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस के आकड़ें शनिवार सुबह तक 259 तक पहुंच चुके हैं। वहीं, इस वायरस की वजह से हुईं मौतों की बात की जाए तो अब तक इससे 4 मौतें हो चुकी हैं। ये मौतें पंजाब, मुंबई, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हुई हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से केंद्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारों ने जनता को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी है। 

इसके अलावा कल (22 मार्च) को 'जनता कर्फ्यू' का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल, बीते गुरुवार (19 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि वो 22 मार्च को आयोजित 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन करें और इस दिन सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक अपने घरों से बाहर न निकलें। 

दरअसल, अभी तक कोविड-19 (Covid-19) का एंटीडोट तैयार नहीं हो पाया है, लेकिन इससे संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा जारी है।

Web Title: One person tests positive for Coronavirus in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे