दुमका (झारखण्ड), 13 नवम्बर दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरनिया गाँव निवासी 38 वर्षीय सुनील दास की शुक्रवार को अपराधियों ने कथित तौर पर गोली मारकर एवं पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनिमेष नैथानी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुनील दास पर धारदार हथियार से हमला किया गया था तथा चेहरे को विकृत कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घायल दास को जरमुंडी सीएचसी और फिर डीएमसीएच पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि दास की हत्या के पीछे किसी से दुश्मनी एक वजह लगती है क्योंकि उसके चेहरे को बुरी तरह जख्मी किया गया है ताकि लाश की पहचान न हो। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।