उप्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By भाषा | Updated: October 1, 2021 13:51 IST2021-10-01T13:51:54+5:302021-10-01T13:51:54+5:30

One person dies under suspicious circumstances in UP | उप्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उप्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मुजफ्फरनगर (उप्र), एक अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के काकरोली थाना क्षेत्र के चोरावाला गांव में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनू को उसके ससुराल वालों ने कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। सोनू अपनी पत्नी को लेने बृहस्पतिवार को अपने ससुराल गया था।

थाना अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। सोनू के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। सोनू से झगड़े के बाद उसकी पत्नी अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person dies under suspicious circumstances in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे