ग्वालियर पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: August 17, 2021 18:17 IST2021-08-17T18:17:10+5:302021-08-17T18:17:10+5:30

One person dies in Gwalior police custody, five policemen suspended | ग्वालियर पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

ग्वालियर पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सट्टेबाजी के आरोप में हिरासत में लिए गए 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । ग्वालियर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने मंगलवार को बताया कि इंदरगंज थाने के एक दल ने सट्टा लगाने के संदेह में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए इन दो लोगों में से एक सोनू बंसल ने रात नौ बजे के करीब पानी पीने के बाद उल्टी कर दी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में इंदरगंज थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार, सहायक उप निरीक्षक ब्रजलाल और तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person dies in Gwalior police custody, five policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gwalior Police