डीपीएल में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:15 IST2020-11-03T23:15:47+5:302020-11-03T23:15:47+5:30

One person died in DPL explosion | डीपीएल में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत

डीपीएल में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत

बर्धमान (बंगाल), तीन नवंबर पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) में मंगलवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट डीपीएल के द्वार संख्या सात के निर्माण क्षेत्र में हुई। दुर्गापुर बैराज लॉक द्वार में क्षति की वजह से यहां पानी की कमी हो गई है जिससे यहां बिजली उत्पादन का काम ठप पड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान ओमप्रकाश चौहान के रूप में हुई है। वह यहां अनुबंध पर नौकरी करते थे। वहीं यहां के निजी सुरक्षा रक्षक (गार्ड) बाम रूईदास विस्फोट में घायल हो गए। उन्हें नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिजली संयंत्र के महाप्रबंधक गोपीनाथ माजी ने कहा, ‘‘ पुलिस को जांच करने दें, हम भी विभागीय जांच कर रहे हैं। इस पूरी घटना से क्षेत्र में लोग घबराए हुए हैं।’’

स्थानीय पार्षद ने इस घटना की बेहतर तरीके से जांच की मांग की है।

Web Title: One person died in DPL explosion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे