खंभे में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: August 20, 2021 13:52 IST2021-08-20T13:52:51+5:302021-08-20T13:52:51+5:30

खंभे में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत
चित्रकूट जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार में बिजली के एक खंभे में बिजली का करंट आने से उसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति झुलस कर जख्मी हो गया। कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे पुराने बाजार स्थित बिजली के एक खंभे में करंट आने से उसकी चपेट में आकर विष्णु उर्फ पप्पू गुप्ता (35) की मौत हो गयी और उसे बचाने में अंडा व्यवसायी मुन्नालाल (55) झुलसकर जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि मुन्नालाल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पप्पू गुप्ता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।