पलामू में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: June 26, 2021 14:02 IST2021-06-26T14:02:49+5:302021-06-26T14:02:49+5:30

पलामू में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
मेदिनीनगर, 26 जून झारखंड के पलामू जिले के पाटन थानान्तर्गत सिक्कीकला गांव के निकट एक खेत में शनिवार सुबह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बिजली के तार खेत में गिरे हुए थे और उसमें करंट प्रवाहित था और ऐसा प्रतीत होता है कि वहां से गुजरते हुए अनजाने में इस व्यक्ति के पैर तार पर पड़ गये जिससे करंट की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है, शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।