दिल्ली के रघुबीर नगर में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:12 IST2021-01-03T20:12:43+5:302021-01-03T20:12:43+5:30

One person beaten to death in a mutual dispute in Raghubir Nagar, Delhi | दिल्ली के रघुबीर नगर में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली के रघुबीर नगर में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

नयी दिल्ली, तीन जनवरी पश्चिम दिल्ली के रघुबीर नगर में कुछ लोगों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान सतेंद्र के रूप में हुई है, जो शिवाजी विहार की जनता कालोनी का रहने वाला था। वह पहले लूट और चोरी समेत करीब आठ मामलों में संलिप्त पाया गया था।

पुलिस ने कहा कि झगड़े का सटीक कारण फरार संदिग्धों को पकड़ने के बाद ही पता चल पाएगा।

पुलिस के अनुसार शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सतेंद्र और उसके दोस्तों नितिन तथा मनीष का विक्की नाम के व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेसबॉल के बल्लों से सतेंद्र पर हमला कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि सतेंद्र को गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के दोस्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जब झगड़ा शुरू हुआ तब वे विक्की के घर के पास थे, लेकिन जब उन्होंने सतेन्द्र को पीटना शुरू किया, तब वे वहां से भाग गए।

पुरोहित ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वारदात के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है।

डीसीपी ने कहा कि संदिग्ध विक्की पहले 2017 में पंजाबी बाग थाने में दर्ज जुए के मामले में संलिप्त पाया गया था। वह अपने साथियों के साथ फरार है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि उनके भागने के रास्ता का पता लगाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person beaten to death in a mutual dispute in Raghubir Nagar, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे