हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 5, 2021 18:35 IST2021-08-05T18:35:47+5:302021-08-05T18:35:47+5:30

One person arrested for threatening to blow up Hanuman temple with bomb | हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

लखनऊ, पांच अगस्त प्रांतीय राजधानी के अलीगंज हनुमान मंदिर तथा अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने पुरनिया सीतापुर मार्ग से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के सीलमपुर निवासी शफीक के रूप में हुई है, वह यहां बक्शी का तालाब के भीखापुरवा में किराये पर रहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी का फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। आगे की जांच की जा रही है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने 'भाषा' को बताया कि एक अगस्त को लखनऊ के अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर तथा अन्य धार्मिक स्थलों बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पत्र भेजा गया था जिसमें हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, दो समुदायों के बीच वैमनष्यता, शत्रुता व घृणा फैलाकर एकता अखंडता प्रभावित करने की बात लिखी थी।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अलीगंज की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलीगंज के पुरनिया पुल के नीचे सीतापुर मार्ग से शफीक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने शुरूआत पूछताछ में पत्र भेजने की बात स्वीकार की थी, लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for threatening to blow up Hanuman temple with bomb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे