बलिया (उत्तर प्रदेश), 17 जून जिले में सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' पर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव के रहने वाले आकाश जोहनिनो के खिलाफ फेसबुक पर भगवान प्रभु श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आकाश को आज गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।