श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में एक पक्ष ने की ईदगाह पर रिसीवर की नियुक्ति की मांग

By भाषा | Updated: March 13, 2021 23:50 IST2021-03-13T23:50:37+5:302021-03-13T23:50:37+5:30

One party demands appointment of receiver at Idgah in Sri Krishna Janmabhoomi case | श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में एक पक्ष ने की ईदगाह पर रिसीवर की नियुक्ति की मांग

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में एक पक्ष ने की ईदगाह पर रिसीवर की नियुक्ति की मांग

मथुरा, 13 मार्च उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पुरातात्विक एवं स्थापत्य से जुड़े साक्ष्यों में फेरबदल के इरादे से शाही ईदगाह में लगे प्राचीन पत्थरों को निकालकर उनके स्थान पर दूसरे पत्थर लगाने का आरोप लगाते हुए तुरंत रिसीवर नियुक्त किए जाने की अदालत से मांग की है।

सिविल जज (प्रवर वर्ग) नेहा बधौतिया की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति की ओर से अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि ईदगाह मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी ईदगाह में लगे प्राचीन पत्थर और साक्ष्यों को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए वहां रिसीवर की नियुक्ति की जानी चाहिए।

जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया, ‘‘प्रार्थना पत्र में समिति के अध्यक्ष ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ब्यूरो (एएसआई) के माध्यम से सर्वे कराकर रिपोर्ट मंगाने, मैनेजमेंट कमेटी के स्थान पर रिसीवर नियुक्त करने और अमीन कमीशन भेजकर रिपोर्ट प्राप्त करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One party demands appointment of receiver at Idgah in Sri Krishna Janmabhoomi case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे