मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:01 IST2021-11-05T21:01:18+5:302021-11-05T21:01:18+5:30

One Naxalite killed in encounter | मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा, पांच नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को मार गिराया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में नक्सलियों के प्लाटू नंबर 16 के सेक्शन कमांडर रामसु कोर्राम को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि कोर्राम के सर पर पांच लाख रुपए का इनाम था ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गीदम थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए और बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव, एक पिस्टल और पांच किलोग्राम का एक बारूदी सुरंग बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 31 अक्टूबर को मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One Naxalite killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे