हॉकी खिलाड़ी के परिवार पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 8, 2021 02:29 PM2021-08-08T14:29:59+5:302021-08-08T14:29:59+5:30

One more person arrested for making casteist remarks on hockey player's family | हॉकी खिलाड़ी के परिवार पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

हॉकी खिलाड़ी के परिवार पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

देहरादून, आठ अगस्त भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाडी वंदना कटारिया के परिवार पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

इससे इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या तीन हो गई है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 22 वर्षीय सुमित चौहान को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । मामले में नामजद विजय पाल और उसके भाई अंकुर पाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।

गौरतलब है कि ओलंपिक में महिला हॉकी के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों भारत को मिली हार के बाद कुछ युवक हरिद्वार जिले के रोशनाबाद इलाके में वंदना के घर के बाहर पहुंचे और पटाखे चलाए। परिवार के लोगों के इसका विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ बदसलूकी की और उन पर जातिसूचक टिप्पणी की।

खिलाड़ी के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था ।

इस बीच, परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं ।

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है । शनिवार को उन्होंने वंदना से बात कर उसे बधाई भी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more person arrested for making casteist remarks on hockey player's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे