हिरासत से फरार एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:27 IST2021-03-17T21:27:08+5:302021-03-17T21:27:08+5:30

One lakh criminal accused absconding from custody arrested | हिरासत से फरार एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार

हिरासत से फरार एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ, 17 मार्च उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वर्ष 2015 में कानपुर में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को बुधवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के सूत्रों ने यहां बताया कि वर्ष 2015 में कानपुर नगर के नौबस्ता इलाके में रोहित भदौरिया नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद तीन अक्टूबर 2019 को कानपुर कचहरी से फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी अपराधी रवि सोनी को कानपुर के ही पनकी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि सोनी के कब्जे से एक तमंचा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ कानपुर के विभिन्न थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One lakh criminal accused absconding from custody arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे