जीप के पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:48 IST2021-06-21T16:48:09+5:302021-06-21T16:48:09+5:30

One killed, nine injured after jeep collides with tree | जीप के पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल

जीप के पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल

बांदा (उप्र), 21 जून बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक जीप के पेड़ से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें आठ लोगों की हालत चिंताजनक है।

नरैनी कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सविता श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को मुकेरा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बिजली के खंभे से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पप्पू (42) की मौत हो गयी और नौ अन्य लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में अर्जुन (20), अरविंद (20), नीरज (23), कुलदीप (21), कुबेर (9), लवकुश (28), नीरज (18) तथा चालक जयहिंद (35) की हालत बेहद चिंताजनक है। उन्हें पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएचओ ने बताया कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के टेढ़ी पुरवा गांव की बारात नरैनी क्षेत्र के मोहनपुरवा खलारी गांव गयी थी और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, nine injured after jeep collides with tree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे