दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत
By भाषा | Updated: August 21, 2021 16:48 IST2021-08-21T16:48:26+5:302021-08-21T16:48:26+5:30

दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत
चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के असोह गांव के मोड़ पर शनिवार दोपहर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पहाड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामाश्रय सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर पहाड़ी-राजापुर सड़क मार्ग में असोह गांव के मोड़ पर एक ट्रक के पहिये का टायर फट जाने से दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में एक ट्रक के चालक सूरज मिश्रा (30) की मौके पर मौत हो गयी और दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मृत चालक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।