बंगाल में एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:24 IST2021-11-12T17:24:26+5:302021-11-12T17:24:26+5:30

बंगाल में एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 12 नवंबर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हावड़ा जाने वाली ट्रेन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 1.08 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने गुवाहाटी से आ रही ट्रेन के एक आरक्षित डिब्बे से संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संदिग्ध व्यक्ति और उसके सामान की तलाशी ली गयी तो उसके पास से सोने के 13 बिस्कुट मिले।
डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हावड़ा के रहने वाले शेख सैफुल रहमान के रूप में की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।