नागौर में 1.97 लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 1, 2021 20:50 IST2021-10-01T20:50:04+5:302021-10-01T20:50:04+5:30

One arrested in Nagaur with fake note of Rs 1.97 lakh | नागौर में 1.97 लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

नागौर में 1.97 लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

जयपुर, एक अक्तूबर राजस्थान के नागौर जिले की लाडनूँ थाना पुलिस ने 1.97 लाख रुपये के जाली भारतीय नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है।

नागौर के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी बुंदु खां (29) को गिरफ्तार किया गया, जिसके तार कुख्यात जाली नोट तस्कर रफीक गिरोह से जुड़े हुए हैं। बरामद जाली नोट 2000 व 500 रुपये की सीरीज के हैं।

एक बयान के अनुसार लाडनूं पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि तीन माह पहले पकड़े गये गिरोह के सरगना रफीक खान ने जाली भारतीय मुद्रा की एक बड़ी खेप लाडनूँ में किसी व्यक्ति के पास रखी है, जो उसके परिचालन की फिराक में है। बयान के मुताबिक, लाडनूँ पुलिस ने आरोपी की पहचान व लोकेशन का पता लगा बुंदु खान को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया। इसमें कहा गया कि उसके पास तलाशी में दो-दो हजार रूपये के 38 व पांच-पांच सौ रूपये के 242 जाली नोट मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested in Nagaur with fake note of Rs 1.97 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे