उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 20 तमंचों के साथ एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:29 IST2021-03-15T22:29:00+5:302021-03-15T22:29:00+5:30

One arrested in Bijnaur, Uttar Pradesh with 20 tanks | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 20 तमंचों के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 20 तमंचों के साथ एक गिरफ्तार

बिजनौर, 15 मार्च उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी मारकर एक आरोपी को 20 तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी फरार हो गया । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिजनौर कोतवाली के निजामतपुरा नहर के पुल के पास खंडहर से नसीम उर्फ लंबू को अवैध शस्ञ बनाते हुए गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि मौके से 20 बने, 12 अधबने एवं अन्य तमंचों और शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

अधिकारी ने बताया कि लंबू का साथी एजाज मौके से फरार हो गया ।

सिंह ने बताया कि पूछताछ में नसीम ने इस बात का खुलासा किया है कि आगामी पंचायत चुनावो के लिए इन अवैध हथियारों की काफी मांग है । पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों पर जनपद मे कई मुकदमे दर्ज हैं ।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested in Bijnaur, Uttar Pradesh with 20 tanks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे