नाम बदल कर लड़की का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 20, 2021 12:09 IST2021-07-20T12:09:45+5:302021-07-20T12:09:45+5:30

नाम बदल कर लड़की का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
संभल (उप्र), 20 जुलाई संभल जिले के चंदौसी कस्बे में एक लड़की को कथित रूप से भगा कर ले जाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि 11 जुलाई को चंदौसी कोतवाली में वादी अरविंद कुमार की और से एक शिकायत पंजीकृत की गई है जिसमें वादी ने आरोप लगाया है कि आसिफ कुरेशी नामक व्यक्ति ने उसकी 17 वर्षीय बेटी को ले गया है की बात कही ।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों लोग जयपुर में एक मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। उनके पास से एक इकरार नामा भी बरामद हुआ है जिसमें आसिफ कुरेशी के नाम पर आशीष लिखा हुआ था ।
उन्होंने बताया कि लड़की को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जबकि आरोपी आसिफ कुरेशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । मामले मैं उक्त युवक का अपहरण करने में साथ देने पर युवक के मामा मो. उमर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।